काशीपुर डिग्री कॉलेज में धांदली का आरोप, छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन
Kashipur Digree College : घोटालों में लिप्त काशीपुर डिग्री कॉलेज में एक बार फिर धांदली करने का आरोप लगा है और इस बार डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल और खेल अध्यापक पर लगा है आरोप है की सरकार द्वारा छात्र छात्रों की सुविधा और उज्जवल भविष्य के लिए सरकार द्वारा आवंटित पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है
जिससे नाराज़ छात्र छात्राओं ने आज कॉलेज में जमकर प्रदर्शन किया जमकर नारेबाजी की छात्र छात्राओं का कहना है की सरकार द्वारा खिलाडियों के लिए अच्छी सामग्री के शूज और अन्य सामान दिया गया था लेकिन कॉलेज प्रशासन ने उसका डुबलीकेट छात्र छात्राओं को दिया है न तो कॉलेज परिसर में शुद्ध पानी पीने की अच्छी व्यवस्था है और न ही साफ़ सफाई की लाखों की तन्खा पाने वाले अध्यापक छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए आने वाले बजट में सेंधमारी कर रहे है कॉलेज में न तो बच्चों को पढ़ाने के लिए अध्यापक क्लासरूम में आते है जल्द से जल्द कॉलेज के प्रिंसिपल और खेल अध्यापक को बर्खास्त कर दिया जाय।
