स्वच्छ सर्वेक्षण 2025: काशीपुर निगम का ‘मिशन क्लीन एयर’ शुरू, कूड़ा जलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
काशीपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को धार देते हुए नगर निगम काशीपुर ने शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ी मुहिम शुरू की है। महापौर दीपक बाली और नगर आयुक्त रविन्द्र सिंह बिष्ट के निर्देशों पर वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए ‘वायु प्रदूषण जागरूकता एवं नो टॉलरेंस सप्ताह’ का आगाज किया गया है।
“नो टॉलरेंस सप्ताह: खुले में कूड़ा जलाने (Open Burning) पर निगम की पैनी नजर, उल्लंघन पर कटेगा चालान।”
अभियान के तहत नगर निगम की टीम ने शहर के विभिन्न वार्डों में ‘डोर-टू-डोर’ जागरूकता रैली निकाली। स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि अभियान का प्राथमिक लक्ष्य शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाना है। इसी कड़ी में कोतवाली काशीपुर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नवीन बुधानी की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों को स्वच्छता और प्रदूषण रोकथाम की शपथ दिलाई गई।
“ग्राउंड जीरो पर जागरूकता: स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने संभाली कमान, घर-घर दी दस्तक।”
इस अभियान में स्वयं सहायता समूहों (SHG) की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। टीम में रेनू नौटियाल, कमलेश, मधु, फरीदा, मीनाक्षी, ज्योति और सुनीता सहित भाषासूत्र कम्पनी की आरजू पाल व पीएमयू की टीम मुख्य रूप से सक्रिय रही। निगम प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सर्वेक्षण अवधि के दौरान लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

#KashipurNews #SwachhSurvekshan2025 #CleanKashipur #NagarNigamKashipur