तीज त्यौहार हमारे जीवन में प्यार-मोहब्बत, आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के रंग भरते है प्रियंका अग्रवाल
अज़हर मलिक
प्रकृति और संस्कृति के अनूठे संगम तीज त्योहार पर अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा (महिला प्रकोष्ठ ) द्वारा अनुपम मनमोहक कार्यक्रम का आयोजन निजी बेकर्स पर किया गया । प्रदेश अध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल और दीप्ति अग्रवाल के द्वारा सभी का स्वागत किया गया।
रश्मि मित्तल और ज्योति अग्रवाल द्वारा मंच का संचालन किया गया। सजती संवरती अंशु,राशि, सोनिया, गुंजन ,प्राची ,शालिनी ,दीप्ति, अनामिका की पायल की झंकार से सुंदर नृत्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। भावना, निधि ,मोनिका, रेनू ,राशि शिप्रा ,बबिता ,तरुणा द्वारा हर तरफ आनंद ही आनंद बिखरते हुए अनेकों गेम खिलाए गए। (तीज क्वीन का पुरस्कार निधि अग्रवाल को दिया )
समर्पित भारत की संस्कृति और धर्म के सुंदर तालमेल के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया ।सभी ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया। विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि तीज त्यौहार हमारे जीवन में प्यार-मोहबत, आपसी सद्भाव एवं भाईचारे के रंग भरते है और यह हमारे देश की महान प्राचीन सभ्यता, संस्कृति एवं परम्पराओं के परिचायक हैैं। तीज त्यौहार हमारी संस्कृति की विरासत है, जिन्हें सहेजकर रखना हम सबकी सांझी जिम्मेदारी है। तीज त्यौहार महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देने मे सहायक हैं। विशेषकर तीज पर्व को महिलाओं का पर्व माना जाता है इसलिए महिलाएं इस पर्व को और ज्यादा हर्ष और उल्लास के साथ मनाती है।

।।।
।।
।