काशीपुर में आवारा सांड का आतंक, महिला पर हमला कर किया घायल
जिम्मेदार बने बेजान तमाशबीन, इलाज के लिए महिला रेफर
अज़हर मलिक
काशीपुर : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में आवारा सांडों का आतंक एक बार फिर लोगों की जान का दुश्मन बन गया है। मंगलवार को काशीपुर के विजयनगर क्षेत्र निवासी एक महिला पर आवारा सांड ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला सीतापुर आई हॉस्पिटल के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक एक आवारा सांड ने उस पर हमला कर दिया। सांड के हमले से महिला के पेट में गहरा जख्म हो गया। घायल अवस्था में महिला को तत्काल काशीपुर के सरकारी अस्पताल लाया गया, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। इसके बाद महिला को मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
गौरतलब है कि काशीपुर समेत पूरे जनपद में आवारा जानवरों की समस्या कोई नई नहीं है। स्थानीय नागरिक समय-समय पर इस गंभीर मुद्दे को उठाते आए हैं, लेकिन नगर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। परिणामस्वरूप ये जानवर अब राह चलते लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं।
अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब तक जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे रहेंगे? कब तक आम जनता आवारा जानवरों के डर में जीती रहेगी? और क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार है, तब जाकर जागेगा प्रशासन?