चैती मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से जुटा

Advertisements

चैती मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से जुटा

अज़हर मलिक

काशीपुर चैती मेला आयोजन की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है। मेला व्यवस्था के कामों के लिए टेंडर फामों खरीद तेज हो गई है। अभी तक पहले दिन कुल 54 टेंडर फार्म बिके। 15 मार्च की शाम टेंडर खोले जाएंगे। मेले में सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। मेला मजिस्ट्रेट एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मेले का शुभारंभ 22 मार्च को किया जाएगा। मेले में टिन शेड को दुकाने बनाने, बिजली, तहबजारी पार्किंग, बेरीकेटिंग झूले खेल तमाशे, सीसीटीवी कैमरे लगाने के टेंडर के लिए उनके कार्यालय से टेंडर की बिक्री शुरू हो गई है।

Advertisements

 

 

 

15 मार्च को दोपहर 12 बजे तक फार्म बिकेंगे। उसी दिन दोपहर तीन बजे टेंडर खोले जाएंगे। मजिस्ट्रेट ने बताया कि झूला खेल तमाशा क्षेत्र में दुकानें नहीं लगेगी। खुले में शौच पर पूरी तरह से रोक लगाई गयी है, शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है। मेला क्षेत्र के अंदर रास्ते काफी चौंड़े होंगे। पक्की सड़क की सीमा छोड़ कर दुकानें लगाई जायेगी। अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए इस वर्ष 60 की जगह 80 सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। मेला मजिस्ट्रेट ने बताया पुलिस दो ऊंचे वॉच टॉवरों का निर्माण करेगी।

 

 

ठेलियों को सड़कों पर घूमने नहीं दिया जाएगा। ठेली.फड़ों के लिए अलग स्थान निर्धारित होगा। मेला क्षेत्र से बाहर सड़कों पर दुकानें नहीं लगने दी जाएंगी। मेला मजिस्ट्रेट ने बताया सिंचाई विभाग को मेला क्षेत्र से गुजर रही महादेव नहर की सफाई कराने का निर्देश दिया जा रहा है। सफाई का काम नगर निगम देखेगा। मेला में आने वालों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। एसडीएम ने बताया कि दुकानों के लिए अभी तक 13 फार्म, तहबजारी के लिए 12, झूले तमाशों के लिए 15, वाहन पार्किंग के लिए 5, टैंट बैरिकेटिंग के लिए 4, विधुत व्यवस्था के लिए पांच फार्म बिक चुके हैं। इस टेंडर फार्म में टेंडर डालने वालों का जीएसटी पंजीकरण वैध होना चाहिए व केवल सफल निविदादाता कार्यादेश जारी करने से पूर्व उत्तराखण्ड राज्य में अस्थाई रूप से जीएसटी पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।

 

https://www.hindusthansamachar.in/Encyc/2023/3/14/pasim-champaran-me-helth.php

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *