धोखाधडी करने में भाजपा नेता ने नहीं छोड़ा सगे रिश्तेदारों को भी, वाह रे नेताजी

Advertisements

धोखाधडी करने में भाजपा नेता ने नहीं छोड़ा सगे रिश्तेदारों को भी, वाह रे नेताजी

कोर्ट के आदेश पर दो भाई और परिवार की तीन महिलाओं पर मुकदमा 

धोखाधडी करने में भाजपा नेता ने नहीं छोड़ा सगे रिश्तेदारों को भी

Advertisements

काशीपुर (अज़ीम खान) भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं श्री रामलीला कमेटी के मंत्री अनूप अग्रवाल उनके भाई अजय अग्रवाल तथा अतुल अग्रवाल समेत परिवार की तीन महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि शिकायत करने वाली विधवा महिला आरोपी भाजपा नेता की रिश्ते की चाची है। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर रामनगर रोड स्थित चामुंडा विहार कॉलोनी निवासी पुष्पा अग्रवाल पत्नी स्वर्गीय महेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि उसके पति स्व0 महेश कुमार अग्रवाल एंव स्व0 केशव सरन अग्रवाल दोनो सगे भाई थे। लगभग 11 वर्ष पूर्व उसके पति का निधन हो चुका है। इसी तरह उसके जेठ केशव शरण अग्रवाल का भी वर्ष 2021 की 29 सितंबर को मृत्यु हो गई। उसके पति आराजी खसरा संख्या 316 मिन कुल रकबई 4.9020 है0 भूमि बॉके ग्राम कचनालन गुसाई तहसील काशीपुर के सहखातेदार काबिज चले आते रहे हैं तथा उनकी मृत्यु के पश्चात प्रार्थिनी उक्त भूमि के सहखातेदार हैं। बताया कि वर्ष 2021 की 20 जून को जब वह अपनी जमीन आराजी खसरा नम्बर 316 में रक्बा 0.405 है0 भूमि को बेचने हेतु खतौनी आदि कागजात लेने हेतु तहसील गयी तो कागजात माल का अवलोकन करने से पता चला कि प्रार्थिनी के हिस्से की शेष सात एकड़ भूमि बॉंके ग्राम कचनालगाजी तहसील काशीपुर फर्जी तरीके से अपने पुत्र एंव पुत्रवधूओ के नाम बिना प्रार्थिनी के पति स्व0 महेश चन्द्र अग्रवाल की राय से उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके तथा स्वयं एवं अपनी पत्नी उर्मिला अग्रवाल को गबाही के रुप मे खड़ा करके उक्त भूमि को अलग अलग ग्यारह बैनामे रजिस्टर्ड करवा कर अपने नाम करवा लिये।

जब प्रार्थिनी ने उक्त खतौनी का अवलोकन कर रजिस्ट्रार कार्यालय से अपने अधिवक्ता के माध्यम से उक्त बैनामों की खोजबीन करवाई तो दिनांक 26 जून 2021को उक्त बैनामे की प्रतिलिपियां प्राप्त हुई। उक्त सभी बैनामो पर प्रार्थिनी के पति के उक्त अभियुक्तो ने हमसाज होकर प्रार्थिनी के पति की सम्पत्ति को हड़पने के इरादे से फर्जी हस्ताक्षर कर एंव अंगूठे लगाकर बैनामे करवाये गये हैं।जबकि उक्त बैनामो से सर्किल रेट से कही कम कीमत दर्शायी गयी हैं तथा आबादी की भूमि को खेती की भूमि दर्शाया गया हैं। जिससे सरकारी स्टाम्प की चोरी भी किया जाना दर्शाता हैं उक्त विपक्षीगण द्वारा आपस में हमसाज होकर बैनामे करवाये गये हैं। पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट के निर्देश पर भाजपा नेता एवं श्री रामलीला कमेटी के मंत्री अनूप अग्रवाल उनके भाई अजय अग्रवाल व अतुल अग्रवाल पुत्रगंण केशव सरन अग्रवाल के अलावा प्रीति अग्रवाल पत्नी अजय अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल पत्नी अतुल अग्रवाल तथा उर्मिला अग्रवाल पत्नी केशव शरण अग्रवाल निवासी मोहल्ला गंज काशीपुर के खिलाफ पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *