ससुरालियों ने विवाहिता को जान से मारने की नियत से उसका गला दबाने का प्रयास किया
काशीपुर दहेज में एक लाख रूपये व बाईक न लाने पर ससुरालियों ने विवाहिता को जान से मारने की नियत से उसका गला दबाने का प्रयास किया, बामुश्किल विवाहिता ने शोर मचाते हुए अपनी जान बचायी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
पता चला है कि ग्राम धीमरखेड़ा निवासी महनाज ने आईटीआई पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी यहीं के शदाब पुत्र शराफत के साथ बीती 24 नवंबर 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुई। इस दौरान उसके माता.पिता ने सामर्थ्यनुसार दान दहेज भी दिया जिससे उससे ससुराल वाले खुश नहीं थे। जिसको लेकर उसका पति शदाब ससुर शराफत सास कमरजहां, जेठ तालिब नन्द सानिया ने उसका उत्पीड़न करते हुए मायके से एक लाख रूपये व बाइक लाकर देने को कहा नहीं तो तुझे घर से निकाल देगें।
काफी समझाने पर भी वह अपनी मांग पर उड़े रहे और बीती 19 अक्टूबर 2022 की सुबह करीब 9 बजे पति समेत ससुरालियों ने उसे मारपीट कर कमरे में बंद कर दिया और लात घूसों से मारते हुए सास ने उसका गला दबाते हुए जान से मारने की कोशिश की। जान का खतरा भांप उसने शोर मचाते हुए आपनी बामुश्किल जान बचाई। इस दौरान पुलिस व खाला को सूचना देने पर उन्होंने बीच.बचाव कराया व मेडिकल कराया। विवाहिता ने बताया कि उसका सारा स्त्रीधन भी ससुरालियों ने अपने पास रखा हुआ है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।