कुंडा गोलीकांड में आया नया मोड, 20 तारीख तक इंसाफ नहीं मिलने पर सिख समुदाय करेगा बड़ा प्रदर्शन
उत्तराखंड की शांत वादियों में अपराध का जहर घुलने लगा है। आलम ये है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे है और अपराधी बेखौफ घूमते हुए नजर आ रहे है। काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में तो खनन माफिया की दबिश के लिए आई यूपी पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें एक मासूम महिला की मौत हो गई। उधर इस मामले के बाद से काशीपुर में माहौल गरमाया हुआ है। आक्रोशित लोग आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग कर रहे है। उधर सिख समुदाय ने तो 20 तारीख तक इंसाफ नहीं मिलने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर ने अपनी पत्नी की मौत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि न्याय मिलने के बाद ही वह अपनी पत्नी की हत्या का विसर्जन करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी जेल नहीं जाएंगे तब तक अस्थियों को विसर्जित नहीं किया जाएगा। बता दें कि काशीपुर फायरिंग मामले में ज्येष्ठ प्रमुख और मृतका का पति गुरताज सिंह भुल्लर ने CBI जांच की मांग की है। गुरताज ने फेसबुक पोस्ट में लोगों से सहयोग करने की अपील की है। अपनी पोस्ट में भुल्लर ने लिखा कि बीते दिनों उनके घर पर गोलीबारी हुई जिसमें उनकी पत्नी की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि 2 छोटे बच्चों की मां को बेवजह छीन लिया गया क्या गुनाह था उनकी पत्नी का। उन्होंने कहा कि जब ये हाल जनप्रतिनिधि के साथ हो रहा है तो आम जनता के साथ फिर कैसा बर्ताव होता होगा।ऐसे में वह सरकार से CBI जांच की मांग करते है। गुरताज का कहना है कि 12 अक्टूबर को 10 से 12 लोग जबरदस्ती उनके घर में घुस गए और गाली गलौच करते हुए कहने लगे कि ठाकुरद्वारा पुलिस के लोग है और एक आदमी की तलाश कर रहे है। जिसके बाद गुरताज ने कहा कि आप लोग पुलिसकर्मी है तो कुंडा थाना क्षेत्र की पुलिस को बुला लो। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और फायरिंग कर दी जिसमें उनकी पत्नी की मौत हो गई। वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस ने 10 से 12 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है जबकि ठाकुरद्वारा पुलिस ने भी FIR दर्ज की है।