Advertisements
काशीपुर अस्पताल में गंदगी का खतरा! लापरवाही से फैल सकती हैं बीमारियाँ
अज़हर मलिक
काशीपुर का एल.डी. भट्ट सरकारी अस्पताल इन दिनों लापरवाही की जीती-जागती तस्वीर बना हुआ है। कोविड संक्रमण के दोबारा बढ़ने के इस दौर में, जहां हर सरकारी अस्पताल को हाई अलर्ट पर रहना चाहिए वहीं काशीपुर अस्पताल की हालत बिल्कुल उलट है।
यहां मरीजों की ड्रेसिंग में इस्तेमाल की जा रही लो रूई और मेडिकल कचरा सीधे अस्पताल की फर्श पर फेंका जा रहा है। कई जगहों पर सड़ी हुई, गंदी रूई और प्लास्टिक पड़े हुए हैं – जिन्हें न तो उठाया जा रहा है, न ही डिस्पोज़ किया जा रहा है। ऐसे में अगर बीमारियाँ फैलें, तो ज़िम्मेदार कौन होगा?
कुछ हिस्सों में साफ-सफाई होती दिख रही है, लेकिन ज्यादातर हिस्सों में हालत बदतर है। कोविड जैसे संक्रामक दौर में ये गंदगी न सिर्फ मरीजों, बल्कि तीमारदारों और स्टाफ के लिए भी गंभीर खतरा बन चुकी है।
ये लापरवाही दिखाती है कि या तो सफाई कर्मियों की संख्या कम है, या प्रबंधन की नीयत ढीली हो चुकी है। सवाल ये भी है। क्या प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कभी इस अस्पताल की मौजूदा हालत की जमीनी जांच की?
अगर अभी सुध नहीं ली गई, तो ये गंदगी किसी बड़ी बीमारी या संक्रमण का कारण बन सकती है। और तब शायद जवाब देने वाला कोई नहीं होगा।
Advertisements