बच्चों के खातिर की थी दूसरी शादी, अब मां निकल गई ब्लैकमेलर खिलाड़ी
कहते है कि पति पत्नी का रिश्ता बेहद पवित्र होता है। इस रिश्ते की डोर पति और पत्नी के विश्वास पर टिकी होती है लेकिन एक पत्नी ने अपनी पति को न सिर्फ ब्लैकमेल किया बल्कि धोखाधड़ी का ऐसा खेल रचा की अब उसे फसाने की फिराक कर रही है। बता दें कि ग्राम चांदपुर गोपीपुरा आर टी सी हेमपुर डिपो थाना काशीपुर जिला ऊधमसिंह नगर के रहने वाला देवेंद्र सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित देवेंद्र का कहना है
कि वह हेमपुर डिपो में डिफेंस सिविलियन में चौकीदार के पद पर तैनात है। पीड़ित की पांच पुत्रियां एक पुत्र है लेकिन पीड़ित की पहली पत्नी का देहांत हो गया था जिसके कुछ समय बाद उनके पास संजय शर्मा दूसरी शादी का प्रस्ताव लेकर आए। पीड़ित ने कहा कि संजय शर्मा ने कहा कि उनकी नजर में एक लड़की है यदि वह बच्चों की खातिर दूसरी शादी करना चाहते है तो वह उनका रिश्ता करवा देगा और बच्चों को मां का प्यार भी मिल जाएगा।
पीड़ित ने कहा उसने संजय से कहा कि वह अपने बच्चों से सलाह मशवरा के बाद दूसरी शादी पर फैसला लेगा। पीड़ित ने कहा कि परिवार की रजामंदी के बाद उसकी शादी संगीता से हो गई। उन्होंने कहा कि शादी के कुछ दिन तक संगीता का व्यवहार ठीक रहा है लेकिन दिन बीतने के साथ ही उसका व्यवहार बदल गया और वह बच्चों के साथ लड़ाई और गाली गलौज करने लगी। इतना ही नहीं संगीता जान से मारने की भी धमकी देने लगी। उधर जब पीड़ित ने जांच पड़ताल की तो पता चला संगीता का पहले से ही 3 शादियां हो चुकी है और उन तीनों पतियों से रुपए हड़पर समझौता कर लेती थी। पीड़ित का कहना है कि आरोपी संगीता ने उनके बच्चों और परिवार वालों के साथ मारपीट की और अब 15 लाख रुपए की नाजायज मांग कर ब्लैकमेल कर रही है। इतना ही नहीं तलाक की भी धमकी देकर उसे जान से मारने की भी धमकी दे रही है। पीड़ित ने कहा कि आरोपी पत्नी ने उसकी पहली पत्नी के भी जेवरात हड़प लिया और कभी भी कोई भी घटना घटित सकती है। वहीं पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पीड़ित देवेंद्र ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करने के साथ ही सुरक्षा की भी मांग की है।