नगर के समाजसेवियों ने किया कांवड़ियों के लिये विशाल भण्डारे का आयोजन

Advertisements

नगर के समाजसेवियों ने किया कांवड़ियों के लिये विशाल भण्डारे का आयोजन

अज़हर मलिक 

काशीपुर महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर काशीपुर समेत विभिन्न स्थानों को लौटने वाले शिवभक्त़ काँवरियों की सेवार्थ काशीपुर के प्रमुख युवा समाजसेवी आशीष अरोरा बॉबी, मेहरोत्रा हीरो शोरूम के पार्टनर अर्पित मेहरोत्रा एवं श्री शीतला माता मंदिर के पीठाधीश पं. संदीप मिश्रा की ओर से नया ढेला पुल के समीप बैलजुड़ी मोड़ पर दो दिवसीय विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।

Advertisements

 

 

भण्डारा स्थल पर कांवरियों के नाश्ते व भोजन इत्यादि के साथ ही रात्रि विश्राम की भी व्यवस्था की गई। दिन.रात के इस आयोजन में बड़ी संख्या में शिवभक्त़ काँवरिया पहुंचे, जिनसे आयोजकों समेत सेवाकार्य में जुटे शिवभक्त़ों ने आशीर्वाद लिया। समाजसेवी आशीष अरोरा बॉबी और अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि काँवरियों की सेवा करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है। काँवरियों की सेवा करने से जहां पुण्य की प्राप्ति होती हैए वहीं भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं। आशीष अरोरा बॉबी ने बताया कि वे कई वर्षों से ऐसे आयोजन करते आ रहे हैं।

 

 

 

ऐसा कर उन्हें एक सुखद अनुभूति का अहसास होता है। इस दौरान हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, एनसी बाबा, जितेंद्र सरस्वती, इलियास माहीगीर, जयसिंह गौतम, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अज्जू खान, विनोद शर्मा, मंसूर अली मंसूरी, कादिर, रवि, मनोज शर्मा गु्ड्डू, विपिन आदि तमाम शिवभक्त़ काँवरियों की सेवा में जुटे थे। वही जनजीवन उत्थान समिति के तत्वाधान में काशीपुर में कावड़ियों के ढेला पुल पर आगमन पर समिति द्वारा उनको फल आदि देकर उनके गंतव्य स्थान पर सकुशल जाने के लिए प्रार्थना की गई। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट ने कहा फालगुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।

 

 

काशीपुर में महाभारत कालीन महादेव मंदिर 12वां उप ज्योतिर्लिंग माना जाता है। इस पर लाखों कावड़ि, महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ चढ़ाते हैं। ऐसे धार्मिक त्योहारों से मानव एकता की ज्योति उजागर होती है।

 

 

और समाज में धार्मिक भावनाओं का उद्घोष हृदय पटल पर होता है महाशिवरात्रि त्यौहार पर समिति हर वर्ष कावड़ियों की सेवा करती है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्राए भास्कर त्यागी एडवोकेटए देवांग मिश्रा एडवोकेट, सैयद आसिफ अली, अमृतपाल सिंह एडवोकेट, जहांगीर आलम एडवोकेट, रईस अहमद एडवोकेट, अंकित चौधरी एडवोकेट, सीमा शर्मा एडवोकेट, राम शर्मा, कर्तव्य मिश्रा एडवोकेट आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *