घर से काम को लेकर निकला बेटा कई दिनों से हुआ लापता, पिता ने की शिकायत दर्ज
काशीपुर से एक युवक के लापता होने की खबर सामने आ रही है। जहां एक पिता ने अपने बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पीड़ित पिता का कहना है कि उनका 20 वर्षीय 15 सितंबर से घरसे ये कहकर निकला था कि काम के चलते रुद्रपुर जा रहा है और उसी दिन उसने फोन करके सूचना भी दी कि वह रुद्रपुर पहुंच गया है और काम करके वापस लौटेगा। पीड़ित पिता ने कहा कि 24 सितंबर को उनके बेटे ने किसी के नंबर से कॉल करके कहा कि उसका मोबाइल खराब हो गया है। जिसके बाद उन्होंने बेटे से कई बार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बेटे से संपर्क नहीं हो सका और दोनों नंबर भी बंद आ रहे है। ऐसे में वह अपने बेटे को लेकर परेशान है और उन्हें डर है कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी न हो जाए जिसके चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर बेटे को तलाशने की पुलिस से गुहार लगाई है।