तैरावी में आए युवकों ने हैवानियत की हदें की पार, शराब पीकर नर्सिंग छात्र से किया गैंगरेप काशीपुर 

Advertisements

तैरावी में आए युवकों ने हैवानियत की हदें की पार, शराब पीकर नर्सिंग छात्र से किया गैंगरेप 

अज़हर मलिक 

काशीपुर : उत्तराखंड के काशीपुर से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। जहां कुंडा थाना क्षेत्र में नर्सिंग की छात्र को अगवा कर बाइक सवार दो युवकों ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है। वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें की कुंडा थाना क्षेत्र में एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा स्थित एक कॉलेज से जेएनएस का कोर्स कर रही है और वह अंतिम वर्ष की छात्रा है साथ ही वर्तमान में काशीपुर के निजी अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही है। उसने कहा कि 29 नवंबर की सुबह जब वह अस्पताल काशीपुर लौट रही थी तो अंधेरा होने के चलते उसने अपने जान पहचान के दोस्त शिवम को बुलाया जहां शिवम ने के साथ वह मोटरसाइकिल पर घर की ओर जाने लगी लेकिन बगवाड़ा से आगे जैसे ही वह लोग पहुंचे तो अन्य दो बाइक सवारों ने उनको रोक लिया पीड़िता ने आरोप लगाए कि दोनों युवकों ने जबरदस्ती शिवम की बाइक से उतर कर युवती को अपनी बाइक में बैठा लिया और शिवम को डरा धमका कर उसकी बाइक में लॉक कर लगवा कर उसे वहीं छोड़ दिया ।जिसके बाद दोनों युवक जसपुर के रास्ते में ले गए जहां गन्ने के खेत में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि दोनों युवक ने पहले शराब पी और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं पीड़िता को आरोपियों ने रात भर वही रखा लेकिन सुबह फिर से उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। जिसके बाद दोनों युवक ने उसे बाइक पर बैठाकर जसपुर बस अड्डे के पास छोड़कर फरार हो गए। आरोपियों ने पीड़िता को छोड़ते वक्त धमकी भी दी कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताए तो वह लोग उसे जान से मार देंगे। इस बीच पीड़िता ने आरोपियों की बाइक का नंबर नोट कर लिया और अपने साथ हुई आपबीती के बारे में अपने परिजन को बताई। उधर पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी घटना वाले दिन अपने किसी रिश्तेदार के यहां पर तेहरवी में आए थे।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *