लाखों की चोरी का खुलासा एक गिरफ्तार

Advertisements

 लाखों की चोरी का खुलासा एक गिरफ्तार

 

काशीपुर बीती 25 फरवरी को हुई लाखों की चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद करने में सफलता पायी है। पुलिस ने आरोपी का विभिन्न धाराओं में चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से उसे जेल भेज दिया। बतादें कि मौहल्ला पक्काकोट निवासी घनश्याम पुत्र रामनाथ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीती 22 फरवरी को अपनी रिश्तेदारी में शादी पर परिवार समेत घर पर ताला लगाकर गया था।

Advertisements

 

 

 

 

अगले दिन पड़ोसी ने उन्हें सूचना दी कि घर के जाल का ताला टूटा हुआ था तब उसने अपने घर आकर देखा तो अज्ञात चोर छत के उपर से जाल तोड़कर घर में घुसे और घर में रखे सोने चांदी के जेवरातए नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर ले गये थे। आज कोतवाली में उक्त चोरी का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि बीती 25 फरवरी को चोरी का मुकदमा दर्ज कर उपनिरीक्षक धीरेंद्र परिहार व दीपक जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर करीब 50.60 सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन के बाद पुराने चोरों से पूछता के बाद अहम सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी मोहम्मद सलमान पुत्र रियाजुल हुसैन को काली राख के पास से दबोचकर उसके कब्जे से सोने.चांदी के जेबरात, कपड़े, पीतल एवं तांबे के बर्तनों के साथ गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही पर चोरी का अन्य सामान समेत 14800 रूपये भी बरामद किये।

 

 

 

 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के अलावा धारा 411 की बढ़ोत्तरी कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के अलावा वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह परिहार, दीपक जोशी, कांस्टेबल गिरीश मठपाल, एसओजी कांस्टेबल दीपक कठैत, एसपीओ राहुल व माजिद शामिल रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *