संघर्षों से लड़ा हूं तभी तो आज यहां खड़ा हूं कुछ, ऐसी ही लाइफ रही काशीपुर के डांसर सोनू सागर की
सफलता किसे अच्छी नही लगती है और लोग सफल होने के लिए रात दिन मेहनत भी करते है ऐसे में जिनके इरादे और हौसले बुलंद हो तो निश्चित ही वे लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है और सबके लिए सफलता की एक नई मिशाल पेश करते है, पर कुछ लोग अपनी बुरी चल रही परिस्थितियों के आगे घुटने टेक देते हैं, तो कुछ लोग बुरी परिस्थितियों में भी होकर अपने हौसलों की उड़ान उड़ते रहते हैं ऐसे ही हौसलों की उड़ान नटराज डांस एकेडमी के संचालक सोनू सागर ने उड़ी है
आंखों में डांसर बनने का सपना घर की मजबूरियों के आगे लाचार बेबस होता हुआ दिखाई दे रहा था, सपनों को पूरा करने में ऑक्सीजन देने वाले मां बाप को भी भगवान ने जल्दी अपने पास बुला लिया था, बस अब मां बाप की यादें और उन का सिखाया हुआ पाठ सपने पूरा करने का आधार बना, सोनू सागर ने सन 2000 से डांस शुरू कर दिया, बस फिर क्या स्वर्गीय मां बाप के आशीर्वाद से और अपनी मेहनत लगन से सोनू सागर एक के बाद एक कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते रहे, देश का नंबर वन शो ”
इंडियाज गॉट टैलेंट” India’s Got Talent , साइन ऑफ इंडिया, (Sign of India ), हुनर बज ( Hunarbaaz ) डांस इंडिया डांस ( Dance India Dance ) डांस प्लस (Dance Plus) सुपर डांस (Super Dance) ऐसे कई बड़े डांसिंग प्रोग्राम में सोनू सागर अपने हुनर दिखा चुके हैं, हालांकि सोनू सागर को इन बड़े प्रोग्राम में फर्स्ट प्राइज ना मिला हो लेकिन संघर्ष भरी इस लाइफ में वहां तक पहुंचना भी अपने आप में एक इतिहास था भारत का सबसे बड़ा डांसिंग शो India’s Got Talent सोनू सागर का डांस का प्रोग्राम पूरे भारत में कलर्स चैनल पर देखा था,
डांस के हुनर में एक अच्छी पहचान बनाने के बाद सोनू सागर ने नटराज डांस एकेडमी खोल ली और डांस ग्रुप बनने के बाद सोनू सागर ने काफी लोगों को डांस सिखाया, और उनके टैलेंट को निखार कर उन्हें कामयाबी के शिखर तक पहुंचाया
सोनू सागर से सीखे हुए डांसर कई बड़े प्रोग्रामों में पार्टिसिपेट कर चुके हैं,बरहाल वर्तमान में सोनू सागर छोटे पर्दे की मूवी के लिए ऑडिशन करते हुए दिखाई दे रहे हैं साथ ही यूट्यूब पर NDI film Production नाम से यूट्यूब चैनल बनाकर लोगों के टैलेंट को निखारने की कोशिश की जा रही है यूट्यूब चैनल से जो भी इनकम होती है उसका 50% गरीब लोगों के भविष्य और उनके अंदर सुपर टैलेंट को निकालने में खर्च किया जा रहा है,
इतना ही नहीं सोनू सागर द्वारा एक गाना उत्तराखंड की मित्र पुलिस के संघर्षों को उजागर करने के लिए भी लां किया गया था, जिस गाने में लोगों तक पुलिस की संघर्ष भरी लाइफ का जिक्र किया गया था कैसे आंधी तूफान गर्मी सर्दी घर से दूर अपना फर्ज निभाते हैं,
अगर आपके अंदर भी कोई टैलेंट है तो हम बनेंगे आपकी आवाज दुनिया तक पहुंचाएंगे आपका टैलेंट
9568044703