पांच चोरी की बाइकों के साथ तीन युवक गिरफ्तार
काशीपुर : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बाइक चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जिस पर अंकुश लगाने के लिए जिले के पुलिस मुखिया द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा इस अभियान में जगह जगह संघन चेकिंग की जा रही है, जिले के पुलिस के मुखिया के आदेशानुसार कुंडा थाना पुलिस इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार चेकिंग कर रही थी इसी चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन बाइक सवार युवक पुलिस की चेकिंग को देख घबरा गए और वहां से भागने लगे तभी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बाइक पर सवार तीनों युवकों को रोक लिया
पूछताछ के दौरान पता चला कि बाइक सवार बाइक चोर है जिस गाड़ी पर यह लोग सवार होकर आ रहे थे वह गाड़ी पूर्व में मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल से चुराई गई थी, पुलिस की पूछताछ के दौरान इन तीनों लोगों ने चार गाड़ी अन्य जगह से चुराना कबूल किया और पुलिस ने इन चारों गाड़ियों को भी एक सुनसान इलाके से बरामद कर लिया। चोरी की कुल पकड़ी गई 5 गाड़ियां आज पुलिस ने बरामद की हैं। पुलिस ने कहा कि इस तरीके का अभियान आगे भी जारी रहेगा। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस ने चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
चंद्रमोहन सिंह …….एएसपी काशीपुर