राज्य स्थापना दिवस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे काशीपुर
काशीपुर : राज्य स्थापना दिवस के मौके पर उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गिरीताल रोड स्थित भाजपा कार्यकर्ता दीपक मेंथा के निवास स्थान पर पहुंचे जहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया इस मौके पर प्रेस से वार्ता करते हुए श्री रावत ने कहां की आज राज्य स्थापना के 22 वर्ष पूरे हुए है । पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में राज्य स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। सरकार की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हम तमाम शहीदों को आंदोलनकारियों को याद करते हैं और राज्य की प्रगति का संकल्प लेते हैं कि राज्य को और हम कैसे तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं। इन तमाम विषयों पर आज प्रदेश में गोष्ठियां हो रही हैं। राज्य के चुनाव में पूरे उत्साह के साथ पार्टी भाग लेगी। भारतीय जनता पार्टी आज सबसे बड़ा राजनैतिक दल है केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया में। और उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सरकार बनी है। और निकाय चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने लगातार प्रदर्शन किया है। आने वाले चुनावों भारतीय जनता पार्टी फिर और ज्यादा बहुमत के साथ राज्य में अपना स्थान स्थापित करेगी।
त्रिवेंद्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन