काशीपुर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर फायरिंग का निकला राज़

Advertisements

काशीपुर पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, पूर्व प्रधान श्याम सिंह पर फायरिंग का निकला राज़

 

काशीपुर, 24 अगस्त 2025 : कुंडेश्वरी खरमासा क्षेत्र में अचार फैक्ट्री की ओर भाग रहे दो संदिग्ध बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को तमंचा और कारतूस सहित दबोच लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

Advertisements

 

गिरफ्तारी के बाद दोनों बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया कि उन्होंने ही 21 अगस्त 2021 को ढकिया कला के पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उस हमले से पूरा इलाका दहशत में आ गया था।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान काव्य शर्मा पुत्र स्वर्गीय सुनील कुमार शर्मा निवासी ढकिया और राघव मिश्रा उर्फ निखिल पुत्र राजेश मिश्रा निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, दोनों के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।

 

खास बात यह है कि काव्य शर्मा का परिवार अपराध की लंबी फेहरिस्त रखता है। उसका भाई कार्तिक शर्मा फरवरी 2024 में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में थाना आईटीआई से जेल जा चुका है, वहीं काव्य शर्मा खुद भी हत्या के प्रयास के मामले में आरोपित रह चुका है। यही नहीं, काव्य शर्मा का सगा मामा भी हत्या के प्रयास में जेल की सज़ा काट चुका है।

 

पूछताछ में काव्य शर्मा ने स्वीकार किया कि उसने पूर्व ग्राम प्रधान श्याम सिंह पर गोली पुरानी रंजिश के चलते चलाई थी। पुलिस अब इस पूरे गैंग के पुराने मामलों और नेटवर्क की गहन जांच में जुट गई है।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *