अवैध तमंचा व चाकू के साथ दो युवक गिरफ्तार kashipur news
अज़हर मलिक
काशीपुर अवैध तमंचा व चाकू के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। हल्का नंबर एक प्रतापपुर चौकी प्रभारी एसआई कपिल कम्बोज ने शांति व्यवस्था व रात्रि गश्त के दौरान केला मोड़ के पास से प्रदीप यादव पुत्र रूप चंद्र निवासी मौहल्ला थाना साबिक पंजाबी सराय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वहीं पुलिस ने केला मोड़ के पास से ही रोहित कुमार पुत्र मनी पाल निवासी निकट चैती गांव फायर ब्रिगेड के पीछे थाना आईटीआई को एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है। जहां से न्यायाधीश ने आरोपियों को जेल भेज दिया।