विकास के क्षेत्र में पिछड़ रहा उधमसिंह नगर, उठने लगी काशीपुर को पर्यटन नगर घोषित करने की मांग

Advertisements

विकास के क्षेत्र में पिछड़ रहा उधमसिंह नगर, उठने लगी काशीपुर को पर्यटन नगर घोषित करने की मांग

 

उत्तराखंड पर्यटन के लिहाज से देश विदेश में भले ही प्रचलित हो लेकिन स्वच्छता और विकास को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के शहरों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। आलम ये है कि कई जिले अभी भी विकास के क्षेत्र में पिछड़ रहे है। खासकर उधमसिंह नगर मेें विकास की और अधिक जरूरत है।

Advertisements

संस्था के संस्थापक सुखदेव सिंह नामधारी के सानिध्य में प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा ने जानकारी देते हुए कहा कि काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर विकास के क्षेत्र में पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में स्थित जनपद उधमसिंह नगर में काशीपुर एक ऐतिहासिक नगरी है। जहां पर द्रोणा सागर गोविशाण टीला, मां बाल सुंदरी देवी मंदिर, नागनाथ मंदिर, गिरी सरोवर, मोटेश्वर महादेव मंदिर, गुरुद्वारा ननकाना साहब सभी का एक ऐतिहासिक सांस्कृतिक पौराणिक महत्व है। ऐसे में उन्होंने ज्ञापन देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वन विकास निगम मंत्री, पर्यटन मंत्री, शिक्षा मंत्री से निवेदन किया है कि काशीपुर को पर्यटन नगर घोषित करते हुए इसका पर्यटन नगर क्षेत्र के वास्तु अनुसार विकास किया जाए ताकि यहां अधिक से अधिक विकास हो और रोजगार के साधन बढ़ सकें। शहर चमक जाए साथ ही उन पर्यटन स्थलों का नाम शिक्षा के पन्नों में भी छात्रों की सांस्कृतिक जानकारी के लिए दर्ज हो ताकि भावी पीढ़ी इसका इतिहास जान सकें। साथ ही काशीपुर में पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण की क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर की मुहिम के अनुसार हरित क्रांति लाई जाए और एक हरित क्षेत्र बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पार्कों का विकास हो ऐतिहासिक स्थलों का विकास हो। इतना ही नहीं उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदी क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर संस्था की ये मांग यदि पूरी नहीं की जाएगी तो संस्था जन आंदोलन को मजबूर होगी। ज्ञापन देने वालों में क्लीन एंड ग्रीन काशीपुर के प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा, प्रदेश सचिव मनीष सपरा ,प्रदेश कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई, प्रदेश संगठन मंत्री पवन टिन्नी, प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन बाठला, जसपुर ब्लॉक अध्यक्ष अमरीक सिंह , जसपुर विधानसभा उपाध्यक्ष फईम सुल्तानी ,महिला विंग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा विर्क ,जिला उपाध्यक्ष हरसिमरन विर्क, जिलाध्यक्ष महिला विंग रजनी ठाकुर ,सद्दाम अली एवं अन्य पदाधिकारी जन एवं सदस्यगण मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *