UK News: भूमि बचाओ किसान आंदोलन 26वें दिन पहुंचा काशीपुर एसडीएम कार्यालय के बाहर

Advertisements

 

भूमि बचाओ किसान आंदोलन 26वें दिन पहुंचा काशीपुर एसडीएम कार्यालय के बाहर

अज़हर मलिक

Advertisements

काशीपुर : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक बार फिर किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इस बार धरना धरना प्रदर्शन करने की वजह अधिकारियों का नोटिस है। किसानों का बड़ा समूह लगातार भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले 25 दिनों से भूमि बचाओ आंदोलन कर रहा है और 26वें दिन एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को संबोधित करते हुए एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू का कहना है कि ये एक भूमि बचाओ किसान आंदोलन हमारा चल रहा है आज उस का 26 वां दिन है बरखेड़ा पांडे गिरधारी में जो 14 एकड़ जमीन सीलिंग की बताते हुए नोटिस दिया है किसानों को प्रशासन ने खाली करने के लिए उसके विरोध में उस दिन से उस जमीन पर धरना चल रहा है लेकिन अभी तक उन किसानों से ना कोई प्रशासनिक अधिकारी बात करने आया ना कोई सरकार का नुमाइंदा बात करने आया जिसकी आवश्यकता हमें ये पढ़ी की हो चलो हो सकता है हमारे प्रशासन वालों के पास तो समय ना हो चलो हम ही वहां पर चलते हैं तो आज यहां पर आए है हमारी आज दो मुख्य मांगे हैं एक तो जो किसान 14 एकड़ जमीन पर एकड़ जमीन पर जब से काबिज है वो लोगों को लगभग 1972 से वहां पर बैठे हुए एक तो उन्हें पट्टे करके मालिकाना हक दिया जाए और एक जो 2006 में स्पोर्ट फॉर्म में सरकार ने उन 120 परिवारों को पट्टे दिए थे लेकिन आज तक उन किसानों को मालिकाना हक नहीं मिल पाया अभी भी अगर उन्हें अपनी खतौनी निकालने हो तो उस पर उनका नाम नहीं आता उनकी फसल जो है वह सरकारी मूल्यों पर नहीं जा पाती उन्हें खाद नहीं मिल पाती उन्हें किसानी लोन नहीं मिल पाता यह कह दो कि उनके पास कहने को जमीन है वहां पर बस लेकिन उनके नाम कुछ नहीं है हमारी मांग है कि उन किसानों को मालिकाना हक दिया जाए।और यह जो 14 एकड़ जमीन का मामला 11 किसानों परिवारों का इन्हें मालिकाना हक दिया जाए उसके विरोध को लेकर हम आज यहां पर आए हैं एसडीएम कार्यालय यहां पर हम पंचायत करेंगे उसके बाद अपना मांग पत्र मान्य मुख्यमंत्री जी को सौंपेंगे एसडीएम साहब के द्वारा आगे की रणनीति पंचायत के बाद जो भी हमारी पंचायत का फैसला होगा हमारा जो निरंतर धरना चल रहा है दिन रात जो बरखेड़ा पांडे गिरधारी में वह निरंतर चलता रहेगा आगे क्या कौन रहेगी वह समिति पंचायत के बाद डिसाइड करेगी।

बरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि किसान और कितने दिन इस आंदोलन को चलाते हैं क्या सरकार किसानों की इस बार भी बात मानेगी या फिर कोई मध्यस्था दोनों के बीच निकलेगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा क्योंकि अन्नदाता एक बार पहले भी केंद्र सरकार को किसी कानून वापस लेने के लिए मजबूर कर चुके हैं और इस बार केंद्र सरकार से नहीं राज्य सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन चल रहा है।

प्रदर्शन फोटो

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *