विकास पथ की ओर उत्तराखंड सरकार, जनहित कार्यों को दे रही बड़ावा
अज़हर मलिक
उत्तराखंड की धामी सरकार लगातार सहकारिता विभाग और किसानों के हितों के लिए कार्य कर रही है। फिर वह चाहे महिला उत्थान को बढ़ावा देना हो य फिर जरूरतमंदों की मदद करना सीएम धामी लगातार बेहतर प्रयास कर जनहित के कार्यों को बढ़ावा दे रहे है। सीएम धामी खुद इस बात को कह चुके है की सरकार का लक्ष्य 2025 तक प्रदेश को देश का अग्रिन राज्य बनाना का है। ऐसे में सरकार अपने स्तर से प्रदेश हित के मुद्दों पर जोर देते हुए लोगों की आवाज बन रही है और उनके लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा कर प्रदेश को विकास की पथ की ओर ले जा रही है। प्रादेशिक को ऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड के अध्यक्ष राम मल्होत्रा का कहना है की डबल इंजन की सरकार लगातार प्रदेश के विकास के हित के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा की प्रादेशिक कार्पोरेटिव यूनियन में धान खरीदा जा रहा है, गंगाजल योजना पूरे देशभर में चलाई जा रही है और सभी पूजा स्थलों में गंगाजल भिजवाया जा रहा है। साथ ही pco द्वारा कार्पोर्टेव संस्था को ट्रेनिंग दी जा रही है हल्द्वानी में ट्रेनिंग देने के बाद अब पौड़ी में ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा की सरकार लगातार किसान, जरूरतमंदों का सहारा बन रही है और लोगों को ऋण देकर उन्हें मजबूत करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा की डबल इंजन की सरकार द्वारा प्रदेश में तमाम योजना चलाई जा रही है ताकि उत्तराखंड विकास के क्षेत्र में आगे बड़ सकें। पीएम मोदी खुद सहकारिता मंत्रालय का हर सहयोग कर रहे है ताकि विभाग बेहतर कार्य कर सकें। उन्होंने कहा की दिन दयाल उपाध्याय योजना के तहत लोगों को ऋण दिया जा रहा है ताकि लोग अपना व्यापार आसानी से कर सकें। बीते दिन सीएम धामी ने महिला समूहों के लिए लखपति योजना की शुरुआत की ताकि महिलाओं का उत्थान होने के साथ प्रदेश के उत्पादों को भी बड़ावा मिल सकें।