हरियावाला गांव में लगा स्वास्थ्य जांच कैंप, ग्रामीणों को मिली बड़ी राहत
अज़हर मलिक
जनपद उधम सिंह नगर के ग्राम हरियावाला में आज ग्राम प्रधान ताहिर चौधरी और स्पर्श हॉस्पिटल के एम.डी. राहुल चौधरी की ओर से ग्रामीणों की सेहत की जांच के लिए एक विशाल स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और डॉक्टरों की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया। ग्रामीणों को मौके पर ही जरूरी दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई।
कैंप के दौरान आयोजकों की ओर से यह भरोसा दिलाया गया कि आगे भी ग्रामीणों को मुनासिब दामों पर इलाज और बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पहल को लेकर ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और स्पर्श हॉस्पिटल का आभार जताया।
डॉक्टरों की टीम में शामिल रहे:
डॉ. मुमताज़ (गायनी)
डॉ. संदीप शर्मा (मेडिसिन)
डॉ. साजिद हुसैन (मेडिसिन)
स्टाफ की टीम:
इमरान चौधरी, परवेज़ अब्बास, साइबा, समा, नाज़, अर्जुन, सुबेता, सतेंद्र गुड्डू और सिवम।
इस स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन से ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिला और सभी ने इसे एक सराहनीय कदम बताया।
