पुलिस दबिश के दौरान चली गोलियां, फायरिंग में महिला की हुई मौत
ऊधमसिंह नगर के काशीपुर कुंडा थाना से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां काशीपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस की दबिश के दौरान महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की गोली लगने से मौत हो गई। यूपी पुलिस द्वारा किसी मामले में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के यहां दबिश देने पहुंची थी की अचानक किसी बात को लेकर पुलिस और परिवार के लोगों में नोंकझोंक हो गई। दोनों पक्षों में नोकझोंक इतनी हो गई कि फायरिंग हो गई। इस बीच यूपी पुलिस ने फायरिंग की जिसमें महिला गुरप्रीत की मौत हो गई। बताया जा रहा है की आस पास के लोगो ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के परिवार वालों ने यूपी पुलिस के 4 पुलिसकर्मी को पकड़कर कुंडा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच जाम कर दिया। और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उधर बिगड़ते हालात को देखते हुए अन्य जनपदों की फोर्स मौजूद है।