हल्द्वानी: शहर के चर्चित कुसमखेड़ा इलाके में स्थित राधिका ज्वेलर्स में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आज प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि यह कोई साधारण चोरी नहीं, बल्कि एक सुनियोजित अंतर्राष्ट्रीय गिरोह की साजिश थी। पुलिस ने गिरोह के 4 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनके अन्य साथी अभी भी फरार हैं।

वारदात का तरीका (Modus Operandi):

जांच में सामने आया कि चोरों ने फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर पूरी प्लानिंग की थी। गिरोह के सदस्यों ने चोरी करने के लिए ज्वेलर्स की दुकान के बगल वाली दुकान को किराये पर लिया था। किरायेदार बनकर उन्होंने कई दिनों तक रेकी की और फिर दीवार काटकर ज्वेलरी शोरूम में दाखिल हुए।

Advertisements

गिरफ्तार आरोपियों में नेपाल, महाराष्ट्र और झारखंड के शातिर अपराधी शामिल हैं। गिरोह का मुख्य मास्टरमाइंड झारखंड का मकसूद और महाराष्ट्र का तनवीर बताया जा रहा है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई बोलेरो गाड़ी भी बरामद की है।

“सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से हमने आरोपियों को ट्रेस किया। फरार 4 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही पूरे गिरोह को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।”
— मंजूनाथ टीसी, एसएसपी

रिकवरी की डिटेल्स:

  • सोना: 54 ग्राम (बरामद)
  • चांदी: 7.25 किलोग्राम (बरामद)
  • कुल कीमत: लगभग 22 लाख रुपये
  • वाहन: वारदात में इस्तेमाल बोलेरो बरामद

गौरतलब है कि 20 दिसंबर को हुई इस वारदात ने व्यापारियों के बीच दहशत पैदा कर दी थी। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।