Advertisements

वृक्ष है जीवन का आधार: पर्यावरण दिवस पर ‘वृक्ष हमारा धन’ अभियान के तहत मालधनचौड़ और पवलगढ़ में हुआ वृक्षारोपण

 

          सलीम अहमद साहिल 

Advertisements

 

रामनगर- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “वृक्ष हमारा धन” अभियान के अंतर्गत आयुष्मान सदस्यों द्वारा पवलगढ़ एवं मालधन चौड़ (चन्द्रनगर) क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और वृक्षों के महत्व को समझाना था।

 

इस अवसर पर अभियान से जुड़े सदस्यों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए और संकल्प लिया कि इन पौधों की देखभाल करके वे आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण रहित पर्यावरण देंगे। कार्यक्रम में विशेष रूप से यह संदेश दिया गया कि “एक व्यक्ति एक वृक्ष” के सिद्धांत को अपनाकर हर कोई इस अभियान से जुड़ सकता है।

 

वृक्ष है वरदान, करें इनका सम्मान

कार्यक्रम में शामिल नितिन शाह, राजीव कुमार, गौरव, दीपक, सुरजीत कुमार, अंजली रावत, नोरीन खान, मनीष कुमार, ललित तिवाड़ी, लोकेश, रवि, राहुल आदि ने पेड़ लगाते हुए पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे केवल छांव और ऑक्सीजन ही नहीं देते, बल्कि यह धरती की हरियाली, जल स्रोतों की रक्षा, और वायु शुद्धता के मूल स्रोत हैं।

 

कार्यक्रम में यह अपील की गई कि हर नागरिक अपने क्षेत्र में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाए, ताकि प्राकृतिक संतुलन बना रहे और आने वाली पीढ़ी एक बेहतर पृथ्वी पा सके।

 

यह आयोजन न केवल एक पौधारोपण कार्यक्रम था, बल्कि यह मानवता और प्रकृति के बीच संतुलन की पुनर्स्थापना की एक मजबूत पहल भी थी। ऐसे प्रयास समाज को यह याद दिलाते हैं कि जितना हम प्रकृति को देंगे, प्रकृति उससे कहीं अधिक हमें लौटाएगी।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *