रामनगर में कोसी बैराज से कूदकर एक युवक ने की आत्महत्या।

Advertisements

रामनगर में कोसी बैराज से कूदकर एक युवक ने की आत्महत्या।

Ramnagar News : रामनगर में गुरुवार की देर शाम रामनगर स्थित कोसी बैराज के 10 नंबर गेट से एक युवक ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।

बैराज पर तैनात कर्मचारियों ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस युवक को बैराज नदी से बाहर निकालने के काफी प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो पाए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाया और गोताखोरों (Diver) ने बैराज स्थित नदी में जाकर इस अज्ञात युवक को बहुत मुश्किल से बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस इस युवक को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव की तलाशी लेने पर उसकी जेब से मिले पर्स में उसकी शिनाख्त अनिल कुमार 31 वर्ष निवासी ग्राम धनोला थाना कालाढूंगी के रूप में हुई है। तथा पुलिस ने मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है फिलहाल घटना की जानकारी संबंधित थाने को देने के साथ ही पुलिस परिजनों को उपलब्ध करा रही है।

Advertisements

Leave a Comment