रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक ने की आत्महत्या
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर में सोमवार की देर रात एक युवक ने विषैले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मूल रूप से बागेश्वर का रहने वाला 22 वर्षीय पवन जोकि रामनगर के मोहल्ला पंपापुरी में रहता था तथा ग्राम ढिकुली में एक रिसोर्ट में नौकरी करता था सोमवार की रात इस युवक ने अज्ञात कारणों के चलते विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई कोतवाल ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही पुलिस मामले की जानकारी में जुटी हुई है।