रामनगर में अपनी ननिहाल आए एक युवक की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
Ramnagar News : बुधवार की शाम रामनगर हल्द्वानी मार्ग पर ग्राम गैबुआ के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है बताया जाता है कि 18 वर्षीय हर्षित जोशी निवासी अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बुधवार को रामनगर स्थित ग्राम गैबुआ में अपनी ननिहाल आया था तथा शाम को वह अपनी मामी ममता के साथ स्कूटी से जा रहा था स्कूटी उसकी मांमी चला रही थी तथा वह पीछे बैठा हुआ था
बताया जाता है कि इसी बीच एक अज्ञात वाहन के चालक ने स्कूटी में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमें हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया दुर्घटना में मृतक की मामी ममता के भी चोटे आई हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है वही पुलिस भी घटना की जानकारी में जुट गई है।