बारिश के बीच गर्म हुआ अग्रवाल चुनावी मैदान, अग्रवाल सभा में युवाओं का जोश छाया
सलीम अहमद साहिल
रामनगर: जहां एक ओर मानसून की रिमझिम फुहारें शहर की गलियों को भिगो रही हैं। वहीं अग्रवाल सभा कार्यसमिति का चुनावी मैदान तपता नज़र आ रहा है। 22 अगस्त को होने वाले 15 सदस्यीय कार्यसमिति चुनाव ने सामाजिक गलियारों में गर्माहट भर दी है। कुल 2,459 मतदाताओं के बीच 30 प्रत्याशी अपने भाग्य की बाज़ी खेलने को तैयार हैं। इस पंचवर्षीय महासमर में नामांकन वापसी के बाद अब अजय गोयल, शलभ मित्तल, विनोद अग्रवाल, आशीष मित्तल, अर्पित कोठीवाल, अनुज गोयल, प्रखर मित्तल, पियूष गोयल, लव टर्रे, अंकुर अग्रवाल समेत अन्य प्रत्याशी पूरी ताक़त झोंक चुके हैं।
चुनाव प्रचार की रफ्तार भीगती दोपहरों और गीली शामों के बीच भी थमने का नाम नहीं ले रही। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गलियों, मोहल्लों और प्रतिष्ठानों की खाक छानते हुए आशीर्वाद जुटा रहे हैं। खास बात यह है कि इस बार समाज के युवाओं ने चुनाव को महज़ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि सहभागिता का उत्सव बना दिया है।
युवा चेहरा आशीष मित्तल अपने सहयोगियों—अपूर्व अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, पुलकित मित्तल, विपुल अग्रवाल, राजीव मित्तल, यश अग्रवाल, ऋतिक अग्रवाल आदि के साथ जनसंपर्क में दिन-रात जुटे हैं। मृदुभाषी व्यक्तित्व और सहज व्यवहार के चलते उन्हें समाज के कई वरिष्ठों का समर्थन तो मिल ही रहा है, साथ ही युवाओं की टोली भी उनके कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है।
22 अगस्त को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। तब तक यह चुनावी ‘बरसात’ समाज में एक नई ऊर्जा, एक नया संदेश और एक नई सोच के बीज बोने का काम कर रही है।