चुनाव में ‘शांत शहर’ को बिगाड़ने की साजिश? भुवन पाण्डेय ने दी चुनौती
सलीम अहमद साहिल
कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी भुवन पाण्डेय ने सोमवार को फारेस्ट कॉलोनी, पैठ पड़ाव, हनुमानगढ़ी और कैनाल कॉलोनी में जनसंपर्क किया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे “बांग्ला” चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएं।
भुवन पाण्डेय ने जनसंपर्क के दौरान आरोप लगाया कि कुछ लोग चुनाव की आड़ में शहर के शांत माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा, “जीते जी मैं ऐसे असामाजिक तत्वों के मंसूबे सफल नहीं होने दूंगा।” उन्होंने जनता से ऐसे प्रयासों का हर हाल में विरोध करने का आह्वान किया।
जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक रणजीत रावत, सभासद खस्टीनंदन जोशी, नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, संजय डंगवाल, गिरीश मठपाल, पुष्पा देवी, ऊषा जोशी, बीना रावत, पंकज पाण्डेय, एडवोकेट फेजुल हक, हर्षित उप्रेती, हिमांशु पाण्डेय, गोविंद नेगी, गिरीश बिष्ट, वीरेंद्र रावत, गोपेश पपने और नवीन मठपाल सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवाशक्ति और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पाण्डेय के इस बयान ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है। जनता अब यह देख रही है कि उनके द्वारा उठाए गए इस मुद्दे का चुनाव पर क्या असर होगा।