रामनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सलीम अहमद साहिल
रामनगर : अवैध शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में चौकी प्रभारी मालधन चौड़ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र कुमार और उनके सहयोगी कांस्टेबल अय्यूब हुसैन ने अवैध शराब तस्करी के रैकेट पर शिकंजा कस दिया।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए बलविंदर सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी तुमड़िया डाम 2, मालधन चौड़ को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 108 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई। बताया जा रहा है कि यह शराब क्षेत्र में अवैध रूप से बेची जाने वाली थी।
गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। बलविंदर सिंह को रंगे हाथों पकड़ने के लिए विशेष रणनीति अपनाई गई। जैसे ही आरोपी माल लेकर पहुंचा, पुलिस ने उसे धर दबोचा।
चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा, ” क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। क्षेत्रवासियों ने पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की है।