आँचल दुग्ध संघ का बड़ा ऐलान: अप्रैल से पहले बढ़ेंगे दूध के दाम, दुग्ध उत्पादकों के हितों के लिए बोर्ड लेगा जल्द निर्णय

Advertisements

आँचल दुग्ध संघ का बड़ा ऐलान: अप्रैल से पहले बढ़ेंगे दूध के दाम, दुग्ध उत्पादकों के हितों के लिए बोर्ड लेगा जल्द निर्णय

मुकेश कुमार

नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की ओर से चोरगलिया में आयोजित दुग्ध उत्पादकों की गोष्ठी में पशुपालकों के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने 300 से अधिक दुग्ध उत्पादकों को संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि सर्दी का मौसम समाप्त होते ही अप्रैल माह से पहले दूध के खरीद मूल्यों में वृद्धि कर दी जाएगी। इस संबंध में जल्द ही बोर्ड की बैठक बुलाकर औपचारिक निर्णय लिया जाएगा।

Advertisements

कार्यक्रम की अध्यक्षता ज्येष्ठ जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व ब्लॉक प्रमुख चिंतामणि चुफाल ने की, जबकि करन गंगोला विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। गोष्ठी के दौरान दुग्ध उत्पादकों, विशेषकर महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया गया। मुकेश बोरा ने स्पष्ट किया कि संघ दुग्ध उत्पादकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए बताया कि पशुओं की सर्पदंश या अन्य दुर्घटनाओं में मृत्यु होने पर संघ द्वारा मुआवजा प्रदान किया जाएगा, ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।

संघ के अधिकारियों ने उत्पादकों को विपणन व्यवस्था, गुणवत्ता मानकों और वर्तमान योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि गुणवत्तापूर्ण दुग्ध उत्पादन, पारदर्शी व्यवस्था और समय पर भुगतान आँचल की मुख्य पहचान है। आने वाले समय में महिला दुग्ध उत्पादकों की भागीदारी को और सशक्त बनाने के साथ-साथ पशु आहार, स्वास्थ्य सेवाओं और मार्केटिंग नेटवर्क को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा।

गोष्ठी में दुग्ध संग्रहण और उत्पादन बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन पूरन चंद्र मिश्रा ने किया। इस दौरान संचालक मंडल सदस्य दीपा रैकवाल, गोविंद सिंह मेहता, सामान्य प्रबन्धक अनुराग शर्मा, प्रशासन/विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, पी एंड आई सुभाष बाबू, एएच रमेश मेहता, विपिन तिवाड़ी, अवशीतन केंद्र प्रभारी शांति कोरंगा सहित अर्जुन बिष्ट, बलवंत सिंह मेहता, गजेंद्र प्रसाद, ज्योति चोसाली, गीता बुधानी और सहकारी समितियों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *