Breaking News: उत्तराखंड की सड़कों पर मौत का तांडव, बेशर्म परिवहन विभाग की लापरवाही ने बढ़ा दी जिंदगियों की ख़तरा
सलीम अहमद साहिल
रामनगर : उत्तराखंड की सड़कों पर अब मौत दौड़ रही है, और जिम्मेदार विभाग इस खौफनाक खेल को अनदेखा कर रहा है! मार्चुला हादसा, जिसमें कई जिंदगियां लील ली गई थीं, उस के बाद कुछ दिन तक तो परिवहन विभाग ने सख्ती दिखलाई, लेकिन अब वही पुरानी लापरवाही और बेखौफि वापस लौट आई है।
रामनगर की सड़कों पर खुलेआम ओवरलोड वाहनों की रेस चल रही है, जैसे इन वाहनों के पहियों के नीचे इंसानियत और परिवारों की जिंदगी कुचली जा रही हो! स्थिति इतनी भयावह है कि स्कूल बसों में बच्चों को ठूस-ठूस कर भरा जा रहा है, और कोई रोकने वाला नहीं। यह दृश्य देखकर ऐसा लगता है मानो सुरक्षा, जिम्मेदारी और फर्ज जैसे शब्द यहां के अधिकारियों की शब्दावली से बाहर हो चुके हों।
क्या उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस खौफनाक स्थिति पर चुप रहेंगे? अगर उन्होंने समय रहते इस पर संज्ञान नहीं लिया, तो एक और बड़ा हादसा रामनगर की सड़कों पर होगा, और फिर नेता बस ट्वीट करके अपनी खेद जताएंगे। क्या यह समय की बात है, या फिर एक और खून-खराबे के बाद जागेंगे अधिकारी?