विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर गया कैंपस स्टूडेंट बाजार

Advertisements

विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर गया कैंपस स्टूडेंट बाजार

 मोहम्मद कैफ खान

 

Advertisements

रामनगर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में विद्यार्थियों द्वारा कैम्पस स्टूडेंट बाजार विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित कर गया।महात्मा गांधी नेशनल काउंसलिंग ऑफ रूरल एजुकेशन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से महाविद्यालयों में कारोबारी, कारीगरी एवं उद्यमिता विकास के अंतर्गत विद्यार्थियों के गठित विभिन्न स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्थानीय स्वनिर्मित पहाड़ी उत्पादों के स्टाल लगाए गये।

 

 

 

कैम्पस स्टूडेंट बाजार का उद्घाटन प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे द्वारा रिबन काट कर किया गया।कार्यक्रम संयोजिका डॉ.शिप्रा पंत व डॉ.ममता भदोला जोशी द्वारा विभिन्न स्टालों का संक्षिप्त परिचय दिया गया।इसके बाद चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पंत ने समस्त प्रतिभागी छात्र छात्राओं को आयोजन की सफलता हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी।

 

 

 

इस एक दिवसीय बाजार में विद्यार्थियों द्वारा सोयाबीन, उड़द,गहत,भांग,भंगीरा, जखिया,पहाड़ी नमक,हाथ से बने चिप्स,पापड़,आलू के चिप्स,साबूदाने के चिप्स, विभिन्न प्रकार के अचार, बुरांश और माल्टे का जूस, हस्तशिल्प कला के अंतर्गत शीशा,की रिंग,शो पीस, एपण के फोटो फ्रेम,दिये,फूलदान, हाथ के बने स्केच,मेहंदी,नींबू सना,आलू के गुटके,छोले, प्रसिद्ध पुस्तकें,मक्का से बने बिस्किट,नींबू पानी,मसाला चाय,हस्त निर्मित रुमाल, कुशन कवर,हस्त निर्मित पेंटिंग,अनुपयोगी वस्तुओं से निर्मित पेन होल्डर इत्यादि विविध पहाड़ी उत्पादों का सफलतापूर्वक विक्रय किया गया।प्रतिभागियों के द्वारा 12 स्टाल लगाए गए।इनके अतिरिक्त रोवररेंजर्स,नमामि गंगे,एनसीसी,एनएसएस,योग विभाग एवं छात्र संघ के द्वारा सहयोग किया गया।79 यूके बटालियन एनसीसी के कैडेटों द्वारा इन्टरनेशनल ईयर ऑफ मिलेटस् 2023 का प्रचार प्रसार कर मडुआ, झूंगरा,बाजरा आदि से बने उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। कैंपस स्टूडेंट बाज़ार में महाविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद,संगीत विभाग तथा अन्य विद्यार्थियों द्वारा लोक नृत्य व लोक गीतों का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया।

 

 

 

 

बाज़ार से आकर्षित होकर विदेशी पर्यटकों ने भी बाजार का आनंद लिया।इस अवसर पर राज्य कर अधिकारी रामनगर मितेश्वर आनन्द,पुरातन छात्र परिषद के अध्यक्ष गणेश रावत,दीपक ध्यानी व अन्य स्थानीय नागरिकों ने विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया।

 

 

 

 

 

 

बाजार में लगे स्टालो में गीता कांडपाल,चेतना त्रिपाठी,नूर शहजादी,आँचल सागर,आरजू,बुशरा,मंतशा, यास्मीन,संजना रावत, कविता बिष्ट,कोमल,रजनी, रश्मि,आशा,अंजूलता, हेमलता,शमा,निशा,कविता, ममता,जाफरीन,दिव्या,मेघा, बबीता,अंकिता,भावना,सक्षम,करन,ज्योति सहित बी. एड. के 53 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

 

 

 

 

 

 

मूल्यांकन समिति द्वारा बी.एड.प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा लगाई गयी स्टाल को प्रथम,एमए.तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को द्वितीय,संजना रावत समूह को तृतीय स्थान दिया गया। ममता सत्यबली व छात्र संघ के स्टाल को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार दिया गया।मंच संचालक डॉ.डी.एन.जोशी ने सभी का धन्यवाद किया।इस अवसर पर प्रो.आर.डी.सिंह, प्रो.जे.एस.नेगी,प्रो.अनीता जोशी,डॉ.निवेदिता अवस्थी सहित समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र संघ पदाधिकारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *