रामनगर में होगा कैम्पस स्टूडेंट बाजार का आयोजन
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैम्पस स्टूडेंट बाजार का आयोजन किया जा रहा है। महात्मा गांधी नेशनल काउंसलिंग ऑफ रूरल एजुकेशन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यार्थियों के स्वयं सहायता समूह गठित किए जाने हैं । इन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लोकल उत्पादों का निर्माण किया जाएगा। और इनकी बिक्री हेतु महाविद्यालय परिसर में कैम्पस स्टूडेंट बाज़ार का आयोजन किया जा रहा है।इसके इच्छुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिसर में अपने उत्पाद, सेवा, कला के प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु स्थान उपलब्ध कराया जायेगा।विद्यार्थी हस्त शिल्प कला ( जूट बैग निर्माण, वॉल हैंगिंग निर्माण, क्रोशिया एवम् बुनाई से संबंधित आदि),आर्गेनिक मोटा अनाज, पहाड़ी दालें, भांग के दाने,नूण आदि,मेहंदी कला,पहाड़ी एवम् स्थानीय व्यंजन जैसे आलू के गुटके, रायता, रस भात , साबुत दाल , जूस, अचार, पापड़ आदि,नींबू सान एवम् भांग का नमक,कुमाऊँनी ऐंपन (नेम प्लेट, दिया, वॉल पेंटिंग), पेंटिंग, स्केच कला आदि,पहाड़ी लोक गीत प्रस्तुतीकरण ( कुमाऊनी, गढ़वाली एवम् अन्य प्रांतों के गीत),पुस्तकें , पत्रिकाएं एवं अन्य पठनीय सामग्री व अन्य मनोरंजक कार्यक्रम सम्बन्धी स्टाल महाविद्यालय में परिसर में आयोजित होने वाले बाजार में लगायेंगे।प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने कहा कि यह बाजार महाविद्यालय में पहली बार लगाया जा रहा है। जो विद्यार्थियों में स्वरोजगार, उद्दमिता एवं कौशल विकास की भावना को बढ़ाएगा।उन्होंने इस आयोजन का संयोजक
डॉ.शिप्रा पंत व डॉ.ममता भदोला जोशी को उपसंयोजक बनाया है।चीफ प्रॉक्टर प्रो.जी.सी.पन्त ने बताया कि विद्यार्थियों में स्थानीय उत्पादों के प्रति लगाव व उनसे स्वरोजगार के द्वारा आजीविका अर्जन इस बाजार का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में प्रतिभागिता हेतु आवश्यक नियमों में विद्यार्थी महाविद्यालय का संस्थागत छात्र होना चाहिए,निर्धारित समय सीमा का पालन किया जाएगा। तथा स्तरीय कार्यक्रमों को प्रविष्टि दी जायेगी और प्रशासक मंडल का निर्णय अंतिम माना जायेगा।कैम्पस स्टूडेंट बाजार के लिए पंजीकरण निःशुल्क होगा तथा विद्यार्थी को महविद्यालय से एक टेबल प्राप्त होगी, किसी अन्य विशेष सजावट हेतु वह स्वतंत्र है।