बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक में लोक संस्कृति की धूम: बालाजी क्लब बना वॉलीबॉल चैंपियन, सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाया दम

Advertisements

बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक में लोक संस्कृति की धूम: बालाजी क्लब बना वॉलीबॉल चैंपियन, सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताओं में युवाओं ने दिखाया दम

लालकुआँ/बिंदुखत्ता। जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान, बिंदुखत्ता में आयोजित पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक एवं मेले के दूसरे दिन लोक संस्कृति और खेलकूद का शानदार संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर श्री सोमेश्वर यति जी महाराज और विशिष्ट अतिथि ईएसआई निदेशक जीवन कबड़वाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति जी महाराज ने कहा कि उत्तरायणी जैसे पर्व हमारी सनातन संस्कृति के संवाहक हैं, जो युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। वहीं, विशिष्ट अतिथि जीवन कबड़वाल ने मेलों को सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक बताते हुए खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन की सराहना की। यह पारंपरिक मेला आगामी 16 जनवरी तक हर्षोल्लास के साथ जारी रहेगा।

मेले के दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं का खास रोमांच रहा, जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र बनी। रोमांचक फाइनल मुकाबले में बालाजी क्लब ने स्कॉलर हेवन की टीम को कड़े संघर्ष के बाद पराजित कर खिताबी जीत हासिल की। खेल प्रतियोगिताओं के अन्य परिणामों में लंबी कूद (सीनियर बॉयज) में राहुल बिष्ट प्रथम और जूनियर वर्ग में अभय सिंह प्रथम रहे। खो-खो प्रतियोगिता के जूनियर गर्ल्स और सीनियर गर्ल्स वर्ग में स्कॉलर हेवन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर बॉयज वर्ग में एसकेएम बॉयज की टीम विजेता रही। खेल कौशल के साथ-साथ छात्र-छात्राओं ने बौद्धिक प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। निबंध प्रतियोगिता में हिमानी रावत ने प्रथम और चित्रकला प्रतियोगिता में जानवी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

Advertisements

मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 14 से 16 जनवरी तक विभिन्न लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। बुधवार को मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रातः 8 बजे मां हाट कालिका मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ दिन के कार्यक्रमों का आगाज होगा। उन्होंने बताया कि मेले के अंतिम दिन 16 जनवरी को भव्य ‘स्टार नाइट’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी, शेर सिंह दानू, दीक्षा तोमक्याल और चेतन पांडे जैसे नामी कलाकार अपनी मधुर आवाजों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। आयोजन के दौरान मेला समिति के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *