मुलायम सिंह की राह पर चल पड़े हैं मुख्यमंत्री धामी एवं भाजपा सरकार
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर : उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उत्तराखंड सरकार एवं मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगार नौजवानों पर की गई बर्बर कार्रवाई ने राज्य निर्माण के मकसद को ध्वस्त कर दिया है तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा सरकार मुलायम सिंह की राह पर चल पड़े हैं, उत्तराखंड की जनता इन को सत्ता से बेदखल कर इनकी बर्बरता का जवाब देगी।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा सरकार द्वारा 8 -9 फरवरी को पुलिस द्वारा बेरोजगार नौजवानों पर की गई बर्बर कार्रवाई ने उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री 1994 मुलायम सिंह यादव के बर्बर राज की याद ताजा कर दी जिसे आज तक उत्तराखंड की जनता नहीं भूली है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी एवं भाजपा सरकार द्वारा बेरोजगार नौजवानों के ऊपर की गई बर्बर कार्रवाई ने मुलायम सिंह यादव राज की याद ताजा कर दी इससे साबित हो गया है कि वह तत्कालीन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश मुलायम सिंह यादव की राह पर चल पड़े हैं। सत्ता के अहंकार में वे इतने अंधे व मदहोश हो चुके हैं कि वह अपनी नाकामियों को छुपाने एवं दबाने के लिए हर जायज आवाज को पुलिस प्रशासन के डंडे के जोर पर दबाने पर उतारू है। उत्तराखंड की जनता इनको सत्ता से पदच्युत कर इसका जवाब देगी।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने बताया कि देहरादून में केंद्रीय पदाधिकारी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि पार्टी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए पूरे उत्तराखंड में शीघ्र ही पांचों लोकसभा क्षेत्रों में लोगों के बीच जाएगी।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने केंद्र सरकार एवं धामी सरकार पर आरोप लगाया कि वह जनता के मूल सवालों से जनता का ध्यान हटाने के लिए नफरत, सांप्रदायिक ,अराजकता का माहौल बनाकर लोगों को बांटने का काम कर रही है। तथा संवैधानिक संस्थाओं एवं संघीय ढांचे को कमजोर कर संविधान की मूल भावना को ध्वस्त करने का काम कर रही है , तथा लोकतांत्रिक ढंग से अपने बातों को रख रहे लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई कर रही है जिसके कारण समाज के हर वर्ग में असुरक्षा, भय का वातावरण बन गया है।
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी प्रदेश में खराब होती शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, भ्रष्टाचार ,अवैध खनन नशा ,पेपर लीक, भर्ती घोटाला, प्राकृतिक संसाधनों की लूट ,बिगड़ती कानून व्यवस्था आदि सवालों को लेकर शीघ्र ही पूरे प्रदेश में जनता के बीच जाकर जनता को एकजुट करने का काम करेगी।