ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने नशे के खिलाफ पीरुमदारा क्षेत्र में निकाली भव्य रैली
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर शनिवार को ग्रीन फील्ड अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीरु मदारा के छात्र-छात्राओं रैली का आयोजन किया। इस रैली का शुभारंभ नरेंद्र चौहान जिला पंचायत सदस्य, पूनम रावत ग्राम प्रधान पीरु मदारा , सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश रावत जी प्रधान पति एवं प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से पीरु मदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी एस आइ नंदन सिंह नेगी सिपाही दलजीत सिंह मधुबन कॉलोनी के सचिव शेखर सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।
ग्रीन फील्ड एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं का अभियान है। नशे की इस बुराई को समाज से जड़ से उखाड़ फेंकेगै। भविष्य में ना कभी नशा करेंगे ना ही अपने परिवार जनों को करने देंगे।
नशे के दुष्प्रभाव से संबंधित छात्र-छात्राओं के जोश भरे नारो से पीरु मदारा की गलियों पूरा वातावरण गूंज उठा। बच्चों ने अपने हाथों में नशे के दुष्प्रभाव को दिखाने वाले स्लोगन वाले बैनर भी छात्र छात्राओ के हातो मैं रहे। जिसमें नशे के होने वाले प्रभाव को साफ साफ तौर पर लिखा गया।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से जानकी गुसाईं, गुरमीत सिंह, मुकेश कुमार ,अवधेश कुमार, पूजा सैनी ,संतोषी कंडारी ,विक्रम रावत ,गुरनीत कौर ,दिनेश कुमार, आंचल रावत, गीता यादव आदि अध्यापक गणों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।