रामनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला
मोहम्मद कैफ खान
शुक्रवार को रामनगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंका पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बताया कि गुरुवार को देहरादून गांधी चौक पर हजारों युवा गांधीवादी तरीके से परीक्षा मामलों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के इशारे पर प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवाओं पर बर्बरता पूर्वक किए गए लाठीचार्ज की उन्होंने निंदा करते हुए कहा कि सरकार को इस मामले में सीबीआई जांच करानी चाहिए तथा सरकार ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यह लाठीचार्ज करवाया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विरोध करती है और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।
https://youtu.be/pTYfyC76afQ
रणजीत सिंह रावत पूर्व विधायक