युवा वर्ग को नशे की गर्त में धकेलने की साजिशें और वाटर को लुभाने का खेल हुआ फैल रामनगर पुलिस के शिकाजे मे तस्कर
सलीम अहमद साहिल
उत्तराखण्ड को “Drug Free Devbhoomi” बनाने की दिशा में जहां एक ओर शासन स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वर्तमान में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस मुखिया नैनीताल के निर्देशानुसार जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चुनावी माहौल में शराब के सहारे वोटरों को प्रभावित करने की साजिश को विफल कर दिया है। स्थानीय पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नया कोशी पुल पर एक संदिग्ध वाहन संख्या UK18B8601 (EON कार) को चेक किया गया। तलाशी के दौरान वाहन से इम्पीरियल स्टाइल स्लेन्डेड व्हीस्की की 15 पेटी (कुल 180 बोतल) और 73800 रुपये नगद बरामद किए गए।
मौके से दो अभियुक्तों –
1. प्रियांकुल पुत्र प्रभाकर सिंह, निवासी ग्राम गढ़ी, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश
2. मनीष विष्ट पुत्र इन्द्र सिंह विष्ट, निवासी उदयपुरी बन्दोबस्ती, रामनगर, जिला नैनीताल
को गिरफ्तार किया गया।
इनके विरुद्ध कोतवाली रामनगर में FIR संख्या 275/25, धारा 60/72 अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जनता के अनुसार चुनावी माहौल में अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद होना इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कुछ असामाजिक तत्व वोटरों को प्रभावित करने के लिए नशे का सहारा ले रहे हैं। साथ ही, यह भी सामने आ रहा है कि चुनाव के बहाने युवा वर्ग को नशे की गर्त में धकेलने की साजिशें रची जा रही हैं। जिसको रोकने के लिए रामनगर पुलिस कार्यवाही कर रही है।
रामनगर पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई न केवल एक बड़ा नशा तस्करी नेटवर्क उजागर करती है, बल्कि पंचायत चुनावों में काले धन और नशे के गठजोड़ को भी सामने लाती है। पुलिस ने इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्ती से निगरानी रखने और आगे भी ऐसे तस्करों पर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही है।
गिरफ्तारी टीम में शामिल –
1. व0उ0नि0 मनोज नयाल
2. हे0कानि0 तालिब हुसैन
3. का शुभम कुमार
4. हे0कानि0 राकेश जोशी
5. कानि0 पुखराज यादव
6. कानि0 महबूब आलम