फाटो सफारी कैंटीन टेंडर पर विवाद — स्थानीय रोजगार से जुड़ी मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों ने दिया ज्ञापन
सलीम अहमद साहिल
रामनगर, 16 अक्टूबर 2025
फाटो जंगल सफारी गेट, मालधन चौड़ में आज स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी फाटो रेंज को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा फाटो सफारी जोन कैंटीन के टेंडर को नियमविरुद्ध बताते हुए इसे रद्द करने या टेंडर की शर्तों में संशोधन करने की मांग की गई।
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि वन विभाग द्वारा जारी टेंडर की शर्तें इतनी जटिल रखी गई हैं कि स्थानीय महिला समूहों या बेरोजगार युवाओं के लिए उन्हें पूरा करना लगभग असंभव है। इससे क्षेत्र के लोगों को मिलने वाला रोजगार का अवसर प्रभावित हो रहा है।
स्थानीय प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, महिला समूहों और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों द्वारा वन विभाग से आग्रह किया गया था कि कैंटीन का संचालन स्थानीय महिला समूहों या बेरोजगार युवाओं को सौंपा जाए, जिससे क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ सकें।
जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया में संशोधन नहीं किया गया, तो क्षेत्रवासी सफारी गेट पर अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे। इस स्थिति की पूरी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला केवल एक टेंडर का नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन और महिलाओं के आत्मनिर्भरता से जुड़ा है। फाटो सफारी जैसे पर्यटन केंद्रों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलने से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
ज्ञापन देने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम चंद्र आर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल किशोर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बसंती आर्या, ग्राम प्रधान गीता देवी, जिला पंचायत सदस्य अनिता आर्या, महिला समूह की भगवती देवी, विनीता देवी, गीता देवी, सरिता देवी, महेन्द्र आर्य, गोविंद प्रसाद, मनमोहन उर्फ दीपू, संदीप खंतवाल, मोहन लाल, देवेन्द्र खंतवाल, अशोक कुमार आदि शामिल रहे।