रामनगर में कार्बेट वुमन क्लब की पहल – डांडिया नाइट में झूमेगा शहर
अज़हर मलिक
रामनगर : कार्बेट वुमन क्लब और इनर व्हील क्लब ऑफ कार्बेट पार्क की संयुक्त पहल पर रामनगर में इस बार गरबा और डांडिया की धुनों पर लोग थिरकते नज़र आएंगे। आगामी 25 सितम्बर 2025 को अग्रवाल सभा भवन, रामामंदिर मार्ग में शाम 5 बजे से भव्य डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन में लाइव डीजे, डांडिया बीट्स, सेल्फी प्वॉइंट्स और खरीदारी के लिए स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र होंगे। खाने-पीने और खेलों का लुत्फ़ उठाने के लिए टोकन सिस्टम की व्यवस्था भी की गई है।
कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस और बेस्ट लुक जैसी प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी। इसके साथ ही लकी ड्रॉ भी रखा गया है, जो प्रतिभागियों के उत्साह को और बढ़ाएगा।
आयोजन समिति ने प्रवेश शुल्क वयस्कों के लिए 500 रुपये तथा बच्चों (4 से 13 वर्ष) के लिए 300 रुपये तय किया है। वहीं, समूह में आने वाले प्रतिभागियों के लिए प्रति व्यक्ति 450 रुपये का विशेष शुल्क रखा गया है।
इस डांडिया नाइट से न सिर्फ़ शहरवासियों को मनोरंजन का नया अनुभव मिलेगा, बल्कि रामनगर की सांस्कृतिक धरोहर और सामूहिक उत्सवधर्मिता को भी नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।