लालकुआं: बैंक खाते से 3 लाख से अधिक की साइबर ठगी, बिना एटीएम और ऑनलाइन ऐप के उड़ाए पैसे
मुकेश कुमार
लालकुआं के संजय नगर निवासी एक ग्रामीण साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। ठगों ने उनके भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के खाते से तीन लाख छह हजार रुपये की भारी-भरकम राशि साफ कर दी है। पीड़ित नारायण दत्त ने बताया कि 23 दिसंबर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैंक खाते से यह धनराशि अवैध रूप से निकाल ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित के पास न तो एटीएम कार्ड है और न ही वह गूगल पे या अन्य किसी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं। इसके बावजूद खाते से दो अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिए गए।
शुरुआती जांच में सामने आया है कि ठगी गई रकम में से दो लाख रुपये अभिषेक नाम के व्यक्ति के खाते में और एक लाख छह हजार रुपये रेखा नाम की महिला के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। पीड़ित को घटना की जानकारी 25 दिसंबर को तब हुई जब उन्होंने अपने खाते का विवरण चेक किया। ठगी का पता चलते ही उन्होंने तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अब तक रकम की बरामदगी को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
सोमवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर सौंपी है। उन्होंने मामले में जल्द से जल्द प्राथमिकी दर्ज करने, साइबर ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनकी मेहनत की कमाई वापस दिलाने की गुहार लगाई है। इस मामले में कोतवाल बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर को जांच के लिए साइबर सेल भेजा जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।