रामनगर में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन से सड़क में हुए गड्ढे ग्रामीणों में बड़ा विभाग के खिलाफ आक्रोश
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम छोई स्थित हरीपुरा तिवारी इलाके में पूर्व में पेयजल निगम द्वारा पेयजल लाइन बिछाने का काम किया गया था। तथा इससे पहले इस क्षेत्र में जल संस्थान द्वारा पेयजल लाइन बिछाई गई थी। जो लीकेज होने के कारण ग्रामीणों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गई है। पेयजल लाइन लीकेज होने के कारण सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। तथा सड़क में गहरे गहरे गड्ढे होने से वहां से गुजरने वाले दो पहिया वाहन एवं टेंपो चालकों के आगे एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। सड़क में गड्ढे होने के कारण यह वाहन कभी भी पलट सकते हैं। और बड़ी दुर्घटना घटने की भी संभावना बनी हुई है। तथा पूर्व में कई बाइक सवार सड़क में गड्ढे होने के कारण चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीण आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि इस समस्या के समाधान को लेकर सीएम पोर्टल पर भी दो बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। लेकिन आज तक वहां से भी कोई रात नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पेयजल निगम व जल संस्थान के अधिकारियों को कई बार अवगत करा दिया गया। लेकिन दोनों ही विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर कार्य कराने की बात कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों की लापरवाही पर रोष जताते हुए कहा कि यदि 1 सप्ताह के भीतर लीकेज पाइपलाइन को बंद नहीं किया गया और सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो ग्रामीणों द्वारा कार्यालय में पहुंचकर तालाबंदी की जाएगी जिसकी जिम्मेदारी दोनों विभागों के अधिकारियों की होगी।