रमेश चंद्र हत्याकांड का खुलासा मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
अवैध संबंधों के चलते की गई थी हत्या
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर शनिवार की सुबह रामनगर कोतवाली पुलिस को ग्राम सावल्दे पूर्वी नई बस्ती निवासी 49 वर्षीय रमेश चंद्र का शव नदी के किनारे लहूलुहान हालत में बरामद हुआ था। मामले में मृतक की मां मानूली देवी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक हरवस सिंह ने बताया। कि मृतक रमेश चंद्र की पत्नी हेमा देवी का इसी गांव के रहने वाले दीपक उर्फ दीपू से करीब 4 वर्षों से अवैध संबंध थे। तथा जिसको लेकर मृतक रमेश चंद्र आए दिन दीपक के साथ गाली गलौज करता था। तथा कुछ दिन पूर्व भी मृतक ने उसके साथ गाली गलौज की थी। जिसके बाद मृतक की पत्नी हेमा और दीपक ने रमेश चंद्र को ठिकाने लगाने की सोच ली थी।
शुक्रवार की रात मृतक रमेश चंद्र जब ग्राम बासीटीला में शराब पीने पहुंचा तो दीपक के दोस्त दिगंबर ने इसकी सूचना दीपक को दी। जिसके बाद दीपक ने मृतक रमेश चंद्र के सिर पर डंडे से कई बार किए तो दिगंबर ने पत्थर से बाहर कर उसके मुंह को कुचल दिया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक की पत्नी हेमा व उसके प्रेमी दीपक तथा दिगंबर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया गया है। तथा आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। वही आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने 5 हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है।