नगर निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
सलीम अहमद साहिल
हल्द्वानी : नगर निकाय चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने हल्द्वानी के कैंप कार्यालय में जनपद के सभी रिटर्निंग ऑफिसर्स (आरओ) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स (एआरओ) के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चुनाव प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ संपादित करें। आयोग द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित हो। उन्होंने सामान्य आचार संहिता, चुनाव प्रचार, रैली, रोड शो, विज्ञापन, सभाओं और जुलूसों के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा।
जिलाधिकारी ने विशेष सतर्कता बरतने और बूथ निरीक्षण कर सभी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक करने, डाक मतपेटी को रैंडमली जांचने और सूचनाएं समय पर आयोग को भेजने पर जोर दिया।
बैठक में सरकारी संपत्तियों पर लगी प्रचार सामग्री को 24 घंटे में और निजी संपत्तियों पर बिना अनुमति लगी सामग्री को 48 घंटे में हटाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में सीडीओ अशोक पांडेय, अपर जिलाधिकारी शिव चरण द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई समेत सभी एआरओ मौजूद रहे।