अधिकारियो का जनता से सीधे संवाद की पहल, जिलाधिकारी वंधना सिंह ने दिलाई समस्याओं से राहत

Advertisements

अधिकारियो का जनता से सीधे संवाद की पहल, जिलाधिकारी वंधना सिंह ने दिलाई समस्याओं से राहत

 

         सलीम अहमद साहिल 

Advertisements

 

हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह की सक्रिय नेतृत्व शैली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रशासन अगर नीयत और नज़दीकी से काम करे तो जनता की समस्याओं का समाधान जमीनी स्तर पर तुरंत हो सकता है। गुरुवार, 14 अगस्त को वार्ड संख्या 57 और 58 में आयोजित जन सुविधा शिविरों में न सिर्फ विभागीय अधिकारी मौजूद रहे, बल्कि लोगों की शिकायतें मौके पर सुनी और उनका समाधान भी तत्काल शुरू कराया गया।

 

तल्ली हल्द्वानी के हरी बैंक्वेट हॉल (वार्ड 58) और मानपुर उत्तर स्थित दिव्या प्रभा स्कूल (वार्ड 57) में लगे इन शिविरों में बिजली, पानी, सिंचाई, पूर्ति विभाग, नगर निगम, आधार सेवा केंद्र समेत कई विभाग एक ही छत के नीचे मौजूद रहे। इससे लोगों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर लगाने से राहत मिली।

 

 

 

शिविर में नए आधार कार्ड बने और पुराने कार्ड अपडेट हुए, बिजली-पानी की शिकायतें दर्ज कर तुरंत निस्तारण की दिशा में कदम उठाए गए, राशन कार्ड में बदलाव और नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी हुई। यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के तहत विवाह पंजीकरण के लिए भी कई आवेदन जमा हुए।

 

नगर निगम को स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतें मिलीं, जिन्हें भारी वर्षा के कारण तुरंत दुरुस्त नहीं किया जा सका, लेकिन मौसम खुलते ही मरम्मत का आश्वासन दिया गया।

 

शिविर में वार्ड पार्षद रुक्मणी बिष्ट, मनोज जोशी सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे आने वाले शिविरों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, ताकि विभागीय सेवाओं का लाभ आसानी से मिल सके। अगला शिविर सोमवार, 18 अगस्त को वार्ड संख्या 55 और 56 में आयोजित होगा।

 

जिलाधिकारी वंदना सिंह की यह पहल केवल एक शिविर नहीं, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच भरोसे की नई कड़ी बन रही है—जहाँ शिकायत केवल दर्ज नहीं होती, बल्कि समाधान की राह पर भी तुरंत बढ़ती है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *