रामनगर में 11 मई को ड्राइंग प्रतियोगिता सभी उम्र के बच्चे ले सकते हैं भाग
अज़हर मलिक
रामनगर : पुष्कर सोसाइटी की ओर से 11 मई 2025 को ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता खत्री सभा भवन, रामामंदिर रोड पर आयोजित होगी। इसमें Pre-Nursery से लेकर 12वीं और उससे ऊपर तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।
प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की छिपी प्रतिभा को उजागर करना है। इस बार थीम “मदर्स डे” रखी गई है। छोटे बच्चों को रंग भरो प्रतियोगिता में भाग लेना होगा, जबकि बड़े बच्चे अपने विचारों के अनुसार चित्र बनाकर हिस्सा ले सकेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने की फीस 100 रुपये है। ड्राइंग हेतु खाली कागज़ आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन अन्य सामग्री जैसे पेंसिल, इरेज़र, कार्डबोर्ड, रंग और पानी की बोतल प्रतिभागियों को अपने साथ लानी होगी।
विभिन्न वर्गों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इच्छुक अभिभावक 9639583933 या 7906778330 पर संपर्क कर सकते हैं। पूनम गुप्ता, अध्यक्ष, पुष्कर सोसाइटी ने सभी बच्चों से अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की है।
