रामनगर कांग्रेस का भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह: इंदिरा गांधी के शहादत दिवस और सरदार पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि
सलीम अहमद साहिल
रामनगर, 31 अक्टूबर – आज देश की दो महान विभूतियों – आयरन लेडी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शहादत दिवस और लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती – को रामनगर कांग्रेसजन ने कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। दोनों नेताओं के जीवन से जुड़ी देशभक्ति, त्याग और एकता की मिसालें आज भी राष्ट्र को प्रेरित करती हैं, और कांग्रेसजन ने उनके आदर्शों को जीवंत रखने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम की शुरुआत पुष्पांजलि से हुई, जहां पूर्व विधायक रणजीत रावत ने दोनों महापुरुषों को याद करते हुए कहा, “आयरन लेडी इंदिरा गांधी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध में निर्णायक नेतृत्व कर बांग्लादेश की मुक्ति सुनिश्चित की और गरीबी हटाओ के नारे से करोड़ों गरीबों को सशक्त बनाया, जबकि लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का निर्माण किया। इन दोनों महान विभूतियों से हमें देश हित में सर्वस्व त्याग और संपूर्ण समर्पण की सीख मिलती है। देश हित के लिए हम सबको आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ मिलजुलकर कार्य करने की नितांत आवश्यकता है।”
वरिष्ठ कांग्रेसजन लीलाधर जोशी ने आगे कहा, “यह हम सब कांग्रेस जनों के लिए सौभाग्य की बात है कि दोनों महान विभूतियों का कांग्रेस संगठन से गहरा नाता रहा है। इंदिरा गांधी ने बैंक राष्ट्रीयकरण और हरित क्रांति जैसे कदमों से आर्थिक-सामाजिक क्रांति लाई, तो सरदार पटेल ने गांधीजी के साथ मिलकर स्वतंत्रता संग्राम को मजबूती दी और बाद में गृह मंत्री के रूप में राष्ट्रीय एकता की नींव रखी। दोनों के नेतृत्व में देश हित में अनेकों अनेक कार्य किए गए हैं।”
सभा का संचालन जिला उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल खुलासा ने कुशलतापूर्वक किया। इस अवसर पर शंकर रावत, उमाकांत ध्यानी, भुवन चंद्र, खुर्शीद आलम, सुरेन्द्र नेगी, वीरेंद्र लटवाल, राजीव अग्रवाल, महेश पाण्डेय, जावेद खान, मो सोएब, प्रेम जैन, सनब्बर कुरैशी, सुमित तिवारी, अमरजोत, ललित जोशी, आनंद कपकोटी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने दोनों नेताओं के योगदान को स्मरण कर राष्ट्रीय एकता और समर्पण की शपथ ली, जो कांग्रेस की विचारधारा को और मजबूत बनाने का संदेश देता है।
 
			 
			 
			